Sep 9, 2011

हम उनसे तेरी खुशियों भरी जिन्दगी मांग बैठे है.........................

ऐ मेरे दोस्त इस इश्क में न जाने कितने चोट खाए बैठे है
कुछ तो मर गए, और कुछ तैयार बैठे है
गेरो ने तो साथ दिया हमारा, उनसे गिला नहीं
हम तो अपनों से चोट खाए बैठे है.

दिल से दिल मिल न सका हमारा, तो क्या
हम तो उन्हें धडकनों में बसायें बैठे है
चीर कर देख लो जिगर हमारा,
दिल में भी एक तस्वीर बनाये बैठे है

हमें मानो या न मानो अपना तुम,
हम तुम्हे अपना बनाये बैठे है,
तुमने जलाये थे दिए प्यार के कभी
तुम्हारी नफरत में हम अपना दिल जलाये बैठे है.

तेरे यहाँ लोग शादी में सरिक है,
तो यहाँ मातम में आये बैठे है
सुर्ख जोड़ें में सजाया है तुमने खुद को,
हम यहाँ सफ़ेद कफ़न चढ़ाये बैठे है

रोने की आवाज तुम्हारे यहाँ भी है, हमारे यहाँ भी है,
वहां विदाई में तो यहाँ मयत पे रोने बैठे है.
धरती पर जलने के बाद राख हो गए तो क्या,
तेरी मोहोबत का एक आशियाना स्वर्ग में भी बनाये बैठे है.
यमराज ने पुछा हमसे, तेरी नेकी के बदले क्या दू तुझको,
हम उनसे तेरी खुशियों भरी जिन्दगी मांग बैठे है.......



दोस्ती तेरी हमको प्यारी है.....................

दोस्ती तेरी हमको प्यारी है
सारी दुनिया से ये निराली है
तू अगर मांग ले ये जान हम से
हंस के दे देंगे ये तुम्हारी है
तू मेरा दोस्त कितना प्यारा है
तेरे बिन अब नहीं गुजारा है
पास हो या दूर चाहे मुझ से
तेरा हर पल ही तो सहारा है
जिन्दगी जब भी गम में डूबी है
इसको तुने ही तो दिया सहारा है
तेरी बातों से ऐसा लगता है
तेरा खुशियों से कुछ किनारा है
गम में डूबा है तेरा हर पल क्यूँ
मेरी दोस्ती का मिला जब तुझे सहारा है
तुझसे हमने किया ये वादा था
आखिरी साँस तक इसे निभाना है
बस खुदा से दुआ ये मांगी है
तेरी खुशियों को सिर्फ माँगा है 
 तुझ को मिल जाये तेरी खुशियाँ सभी
रब से हर पल ये दुआ मैंने माँगा है


अपना ख्याल रखना मेरे दोस्त!