Mar 17, 2011

हमे तो अपनों ने लूटा ...................................

हमें तो अपनों ने लूटा,
गैरों में कहाँ दम था.
मेरी हड्डी वहाँ टूटी,
जहाँ हॉस्पिटल बन्द था.

मुझे जिस एम्बुलेन्स में डाला,
उसका पेट्रोल ख़त्म था.
मुझे रिक्शे में इसलिए बैठाया,
क्योंकि उसका किराया कम था.
मुझे डॉक्टरों ने उठाया,
नर्सों में कहाँ दम था.

मुझे जिस बेड पर लेटाया,
उसके नीचे बम था.
मुझे तो बम से उड़ाया,
गोली में कहाँ दम था.
और मुझे सड़क में दफनाया,
क्योंकि कब्रिस्तान में फंक्शन था

नैनो मे बसे है ज़रा याद रखना,
अगर काम पड़े तो याद करना,
मुझे तो आदत है आपको याद करने की,
अगर हिचकी आए तो माफ़ करना.......

ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते है
कभी दूर तो कभी क़रीब होते है
दर्द ना बताओ तो हमे कायर कहते है
और दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है

एक मुलाक़ात करो हमसे इनायत समझकर,
हर चीज़ का हिसाब देंगे क़यामत समझकर,
मेरी दोस्ती पे कभी शक ना करना,
हम दोस्ती भी करते है इबादत समझकर

Mar 12, 2011

कोई हमे याद तो करता है......................

हिचकियों से एक बात का पता चलता है,
कि कोई हमे याद तो करता है,
बात न करे तो क्या हुआ,
कोई आज भी हम पर कुछ लम्हे बरबाद तो करता है

दिल से खेलना हमे आता नहीं
इसलिये इश्क की बाजी हम हार गए
शायद मेरी जिन्दगी से बहुत प्यार था
इसलिये मुझे जिंदा ही मार गए

ज़िंदगी हमेशा पाने के लिए नही होती,
हर बात समझाने के लिए नही होती,
याद तो अक्सर आती है आप की,
लकिन हर याद जताने के लिए नही होती

Mar 2, 2011

सिर्फ एक बार करना याद.....................

शब्द केवल वेदनदे
गीउदास लगे
तब सिर्फ एक बार पुकारना मेरा नाम
जब तपती दोपहचुभनलगे
मुस्कान फीकी पड़ने लगे
तब सिर्फ एक बार करना याद
जब चाँद निकले ही ना बादलों से
और रात बहुत गहरी लगे
तब सिर्फ एक बार थामना मेरा हाथ
मैं हर मोड़ पर मिलूँगा  तुमसे
मील का पत्थर बनकर
मैं साथ चलूँगा  कड़ी धूप में
वटवृक्ष की छाया बनकर
जब मिल जाए मंजिल तुमको
और तुम ना देखना चाहो मुड़कर
मैपरछाई-सा  विलीन हो जाऊंगा....

बुरा पडोसी ...............

उल्लू की नींद एक टिड्डे ने खराब कर दी, उल्लू
ने टिड्डे से शोर न करने की विनती की पर टिड्डे ने
उल्लू की बात पर कोई ध्यान देने की बजाय और
ज्यादा शोर मचाना शुरू कर दिया. यह देखकर उल्लू ने टिड्डे
से कहा, तुम अगर मुझे सोने नहीं देना चाहते हो तो कम
से कम मेरे साथ बैठो तो सही मैंने फूलो का शरबत बनाया है
आओ बैठकर शरबत का आनद लेते है...
ख़ुशी से झूमता हुआ टिड्डा उल्लू के घर जा पहुंचा,
परन्तु वहा कोई फूलो का शरबत नहीं था बल्कि उल्लू
ने उसे पकड़ा और एक ही निवाले में गटक गया.

शिक्षा: ... दुसरो के प्रति सहयोग की भावना न रखने
              वाला मुसीबत में पड़ता है.

दोस्त की कलम से .................

डूबता सूरज .............

डूबता हुए सूरज को देखो
वह डूब जायेगा
लकिन इसका मतलब यह नहीं की
वह सूरज नहीं रहेगा
वह कल फिर निकलेगा
इसलिए कुछ चीज़े जिन्दगी में
हमेशा रहती है चाहे वे
कुछ समय के लिए हम से दूर हो जाये.

दोस्त की कलम से................

Mar 1, 2011

मेरा सावन भी तुम हो मेरी प्यास भी तुम हो.........................................

मेरा सावन भी तुम हो मेरी प्यास भी तुम हो
सहरा की बाँहों में छुपी आस भी तुम हो
तुम यु तो बहुत दूर बहत दूर हो मुझसे
अहसास ये होता है मेरे पास भी तुम हो
हर जख्म की आगोश में है दर्द तुम्हारा
हर दर्द में तस्कीन का अहसास भी तुम हो
कहीं जाऊ तो वीरानी सी  हो जाती है राहें
मिल जाओ तो फिर जीने का अहसास भी तुम हो 
लिखता हु तो तुम ही उतरते हो कलम से 
पढता हु तो लहजा भी तुम, आवाज़ भी तुम हो.